{"vars":{"id": "108013:4658"}}

क्यों करीना कपूर को लोगों ने दी थी शादी न करने की सलाह ? जानें पूरा मामला

 

Kareena : करीना कपूर ने हालिया इंटरव्यू में अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात की। करीना ने बताया कि जब उन्होंने सैफ से शादी करने का फैसला किया था, तब कई लोगों ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा था। लोगों का कहना था कि शादी करने से करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी।

लोगों की राय थी कि वे शादी ना करें

करीना ने कहा कि हर एक्ट्रेस का शादी करने का फैसला सही होता है। करीना ने कहा कि जब उन्हें सही लगा तो उन्होंने भी शादी कर ली। करीना ने कहा कि लोगों की राय थी कि वे शादी ना करें। सबकुछ खत्म हो जाएगा। लेकिन करीना ने किसी की नहीं सुनी और शादी कर ली।

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कोई भी चीज तभी करना चाहिए, जब उनका खुद का मन हो। उन्होंने ठान लिया था कि आगे कुछ भी हो, वो देख लेंगी। भले काम ना मिले लेकिन वो शादी करना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने ऐसा किया।

शादीशुदा 2 बच्चों के पिता सैफ अली खान से की शादी

जब वी मेट के बाद से ही करीना कपूर शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं, लेकिन 2 साल बाद उनका शाहिद से ब्रेकअप हो गया। फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान करीना की सैफ अली खान से नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली।

परिवार के लिए बना ली फिल्मों से दूरी

करीना कपूर ने सैफ अली से शादी करने के बाद फिल्मों में बड़े रोल लेने से इनकार कर दिया। वो ज्यादातर समय अपनी शादीशुदा जिंदगी को देना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने तलाश, सत्याग्रह, सिंघम रिटर्न, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनका ज्यादा बड़ा रोल नहीं था। पहले बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद करीना ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि सैफ के कहने पर करीना ने फिल्म वीरे दी वेडिंग से 2 साल बाद एक्टिंग में कमबैक किया। आने वाले समय में उन्होंने फिल्म सिंघम अगेन में देखा जाएगा।