{"vars":{"id": "108013:4658"}}

  ‘लापता लेडीज के बारे में आखिर सलमान खान ने ऐसा क्या लिखा? कि होना पड़ा ट्रोल?

 

Salman Khan Tweet: किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' की तारीफ को लेकर सलमान खान लगातार ट्रोल हो रहे है।

क्यों ट्रोल हुए सलमान खान ?

फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने फिल्म की तारीफ की है. वहीं सलमान खान ने भी फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ें. लेकिन इस बीच सुपरस्टार से एक ऐसी भूल हो गई, जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया है.

तारीफ करते हुए गलती

सलमान ने अपनी ये गलती सुधार ली है. दरअसल, सलमान ने अपने एक्स अकाउंट जो ट्वीट शेयर किया था, उसमें उन्होंने गलती से लापता लेडीज को किरव राव की डेब्यू फिल्म बता डाली. जबकि फिल्म निर्माता ने 2010 में धोबी घाट से डायरेक्शन में डेब्यू किया था.

ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा ट्वीट

यूजर्स ने सलमान की ये गलती फौरन पकड़ ली और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं बात बढ़ता देख सलमान ने कुछ देर बाद अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

सचिन ने भी की फिल्म की तारीफ

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ कई फिल्मी सितारों की तरफ से अच्छा रिसपॉन्स मिला है. सचिन तेंदुल्कर ने किरण राव के इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में वर्ड ऑफ माउथ के बूते पर इस फिल्‍म की कमाई में आगे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बता दें कि फिल्म को IMDB पर 8.1 रेटिंग मिली है.

फिल्म ने निकाली अपनी लागत

वहीं 'लापता लेडीज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 13 दिनों का कुल कलेक्शन अब  9.79 करोड़ हो गया है. वहीं 5 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना लागत निकाल पाने में सफल रही है.

ये है फिल्म की कहानी

ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें ग्रामीण इलाके की कहानी को दिखाई गई है. वहीं फिल्म की कास्टिंग भी कमाल की है. लापता लेडीज में रवि किशन के अलावा नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने अहम भूमिकाओं में है.