{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 

वीराना एक्ट्रेस जैस्मिन की खूबसूरती ही बनी गुमनामी की वजह: साल 1988 के बाद हुईं लापता

 
Jasmine: साल 1988 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'वीराना' का जिक्र हर किसी ने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। ये हॉरर फिल्म लीड एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना की खूबसूरती और बोल्डनेस के चलते सुर्खियों में रही थी।

किसी गुड़िया की तरह खूबसूरत गहरी आंखों वालीं जैस्मिन ने फिल्म में भूत बनकर लोगों का ध्यान खींचा था, लेकिन यही खूबसूरती उनकी गुमनामी और कई सवालों का कारण बनी। कहा जाता है कि उनकी खूबसूरती से मोहित होकर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उन्हें हासिल करना चाहता था। जैस्मिन को लगातार अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे कॉल आते थे और इसी बीच वो अचानक गुमशुदा हो गईं। 35 साल से उन्हें किसी ने देखा तक नहीं। वो कहां हैं और किस हाल में हैं, इससे जुड़ी कोई पुख्ता खबर अब तक सामने नहीं आई। कभी कहा गया कि अंडरवर्ल्ड के लोगों ने उन्हें किडनेप करवा लिया था, तो कहीं बोला गया कि वो जान बचाने के लिए गुमनाम जिंदगी जी रही हैं।

पेरेंट्स की इकलौती संतान थी जैस्मिन

साल 1968 में जैस्मिन धुन्ना का जन्म मुंबई में हुआ था। मिडिल क्लास परिवार में जन्मीं जैस्मिन अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थीं। बड़े नाजों से पलीं जैस्मिन बचपन से ही फिल्में देखने और अभिनय करने में रुचि रखती थीं। यही वजह रही कि जब भी स्कूल में कोई कल्चरल प्रोग्राम होता, तो जैस्मिन हमेशा प्ले और डांस में हिस्सा लिया करती थीं। देखने में बेहद खूबसूरत जैस्मिन जब मंच पर अभिनय करती थीं, तो हर छोटे-बड़े शख्स का ध्यान खींच लिया करती थीं।

11 साल की उम्र में मिली थी पहली फिल्म

साल 1979 की बात है। जैस्मिन अपने स्कूल के एक प्रोग्राम में अभिनय कर रही थीं। प्रोग्राम में उस दौर के मशहूर राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एन.डी.कोठारी भी शामिल हुए थे। जैसे ही जैस्मिन ने अभिनय शुरू किया, तो एन.डी.कोठारी उन्हें देखते ही रहे। एन.डी.कोठारी को महज 11 साल की जैस्मिन का अभिनय इस कदर पसंद आया कि उन्होंने प्ले खत्म होते ही उन्हें फिल्म का ऑफर दे दिया।

जैस्मिन की उम्र कम थी, ऐसे में एन.डी.कोठारी ने उनके पेरेंट्स से बात कर उन्हें राजी कर लिया। उस फिल्म का नाम था सरकारी मेहमान। इस फिल्म में 11 साल की जैस्मिन के साथ उनसे 22 साल बड़े विनोद खन्ना को साइन किया गया था। विनोद खन्ना उस दौर के स्टार थे, जबकि जैस्मिन एक मामूली स्कूल में पढ़ने वाली कम उम्र की लड़की थीं।

बिना कोई प्रोफेशनल एक्टिंग ट्रेनिंग लिए जैस्मिन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने बेहतरीन अभिनय का नमूना पेश किया, जिसे देख हर कोई हैरान था। फिल्म में उन्होंने बिंदिया नाम की चुलबुली गांव की लड़की का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के गाने 'परचा मोहब्बत का' और 'सुन सुन रे सरकारी मेहमान' काफी सुने गए थे।