{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 होली तक और बढ़ेगी तपन, 35 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा, जानें अल नीनो के साइड इफेक्ट्स

 
Summer:मार्च के मध्य में धीरे धीरे गर्मी ने अपनी तपन दिखानी शुरू कर दी है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अब आने वाले दिनों में लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते रहेंगे।

जानें गर्मी बढ़ने की वजह

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान समय में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से क्षेत्र में इस दौरान लगातार पुरवाई नमी वाली हवाएं चलने से इस प्रकार की मौसम गतिविधियां देखने को मिल रही है। इस कारण ही सुबह के कुछ घंटों के दौरान सम्पूर्ण इलाके में सर्दी बरकरार है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में गर्मी की दस्तक से सर्दी की उलटी गिनती शुरू हो गई है।

होली तक 35.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा तापमान

क्षेत्र में दिन का तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और मार्च महीने के अन्तिम सप्ताह में होली पर्व के दौरान तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक बने रहने की संभावना बन रही है। हालांकि सम्पूर्ण इलाके अप्रैल महीने में भी लगातार पश्चिमी विक्षोभों का आवागमन जारी रहेगा, जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अप्रैल महीने के अंत तक अल-नीनो की स्थिति बनी रहेगी। अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहेंगे। जबकि दूसरे पखवाड़े में तापमान बीच-बीच में केवल हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।