{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Vacancies : SBI में ग्रेजुएट्स के लिए 131 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 60 वर्ष, 78 हजार तक सैलरी

 
Vacancies : SBI में ग्रेजुएट्स के लिए 131 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 60 वर्ष, 78 हजार तक सैलरी

भारतीय स्टेट बैंक, (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 50

सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट): 23

उप प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट): 51

मैनेजर (सुरक्षा एनालिस्ट): 3

सहायक महाप्रबंधक (एप्लिकेशन सुरक्षा): 3

सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए): 1

एजुकेशनल क्वालिफिकिेशन :

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट (किसी भी विषय) और एमबीए (वित्त) / पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / एमएमएस (वित्त) / सीए / सीएफए / आईसीडब्ल्यूए पास होना चाहिए।

फीस : सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपए

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : नि:शुल्क

आयु सीमा :मैनेजर :- 25 से 35 वर्ष

असिस्टेंट मैनेजर : अधिकतम 30 वर्ष

डिप्टी मैनेजर : अधिकतम 35 वर्ष

मैनेजर सिक्योरिटी एनालिटिक्स : अधिकतम 38 वर्ष

असिस्टेंट जनरल मैनेजर : अधिकतम 42 वर्ष।

सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार : अधिकतम 60 वर्ष

सैलरी : सिलेक्ट होने पर 48 हजार से लेकर 78 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

शॉर्ट लिस्टिंग

इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

होमपेज पर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।

आवेदन प्रपत्र भरें।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रखें।