{"vars":{"id": "108013:4658"}}

रानी चटर्जी ने सहेलियों से की सईया की शिकायत, बोलीं- रतिया में शरीर टूट जाता, देखे वीडियो

 

 Bhojpuri songs: रानी चटर्जी का जलवा सिर्फ एक्शन में ही नहीं है बल्कि वह रोमांटिक सीन और गानों में भी कमाल की छाप छोड़ती हैं. फैंस के प्यार ने सबीहा शेख को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन बना दिया. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं.

<a href=https://youtube.com/embed/T9UDiOvH3Es?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/T9UDiOvH3Es/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1200">

एक्ट्रेस को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने पर्दे पर हीरोइनों के लिए भी जबरदस्त एक्शन के दरवाजे खोले. रानी चटर्जी पर आज भी सिनेमा फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. साल 2017 में रानी की ऐसी ही एक सुपरहिट फिल्म 'गुंडे' थी, जिसमें उनका गाना 'सेजिया पे धड़के छतिया' आज भी खूब देखा और सुना जाता है। यूट्यूब पर 'भोजपुरी फिल्मिस्तान' चैनल ने 2019 में रानी चटर्जी के इस गाने का पूरा वीडियो शेयर किया था। जहां इस गाने को चार साल में 86 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं कमेंट सेक्शन में फैन्स रानी की खूबसूरती और उनके अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस गाने का सीक्वेंस बहुत प्यारा है. रानी चटर्जी अपने दोस्तों के साथ पार्क में हैं. उसे अपने पिता से शिकायत है कि उसके पिता उसकी भावनाओं को नहीं समझते. रानी गाना गाते हुए कहती हैं, 'बाबूजी बुजात नइखन दिलवा के बतिया, रतिया में टूटता बदन कि मन बिगड़ते ऐ सखिया।'

डायरेक्टर बलकार सिंह बाली की इस फिल्म 'गुंडे' में रानी चटर्जी के अलावा अंजना सिंह, संजय पांडे, मनोज टाइगर और विराज भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी में बचपन के दो सबसे अच्छे दोस्त अजीत और रंजीत हैं।

इन दोनों को एक चीज का जुनून सवार है और ये सब कुछ छोड़कर अपराध की दुनिया में शामिल हो जाते हैं। उनका मकसद पटना पर राज करना है. लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब बलदेव नाम का एक शख्स दोनों के बीच फूट डालने की कोशिश करता है।