{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का मेन्यू कार्ड हुआ आउट, जानें हेल्थ से जुड़ें लोगों का कैसे रखा गया है ख्याल

 
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का मेन्यू कार्ड हुआ आउट, जानें हेल्थ से जुड़ें लोगों का कैसे रखा गया है ख्याल

Rakul Preet-Jackky Wedding:. रकुल प्रीत और जैकी 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं और ऐसे में कपल फैमिली संग गोवा के लिए रवाना हो चुका है. दोनों स्टार्स भले ही बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने वाले हैं लेकिन धीरे-धीरे उनकी शादी से जुड़ी डिटेल्स सामने आने लगी है.

वेडिंग मेन्यू हुआ आउट

शादी से पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का वेडिंग मेन्यू आउट हो गया है. सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शादी के मेन्यू में ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री खाना ऐड किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक शेफ को एक मेन्यू डिजाइन करने के लिए बोर्ड पर लाया गया है जिसमें सभी तरह के भारतीय और इंटरनेशनल फूड्स शामिल हैं. इस शादी को जो बात अलग बनाती है वह यह है कि कपल ने हेल्थ कॉन्शियस मेहमानों के लिए खास मेन्यू बनाने का फैसला लिया है.'

फिटनेस फ्रीक है काफी दोस्त

बता दें कि खुद होने वाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह भी कई जिम्स की मालिक हैं. वहीं उनके काफी दोस्त ऐसे हैं जो फिटनेस फ्रीक हैं और उनके वेडिंग गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं तो ऐसे में शायद इसी वजह से कपल ने वेडिंग मेन्यू पर खास ध्यान दिया है.

अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ भी शादी में हो सकते है शामिल

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में बड़े-बड़े दिग्गज सितारे शिरकत करेंगे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे फिटनेस फ्रीक सेलेब्स भी उनकी वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं. वे बिना किसी फिक्र के खाना एंजॉय कर सके, इसीलिए मेन्यू में ग्लूटेन-फ्री और शुगर-फ्री आइटम ऐड किए गए हैं.