{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 

हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट: छाए रहेंगे बादल,  6 अप्रैल के बाद सताएगी गर्मी

 

Weather alert: कभी अचानक से गर्मी की मार तो कभी बारिश और ओलो से फसल बर्बाद। बदलता मौसम अब परेशानी का सबब बन चुका है। ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग ने मौसम के बदलाव का अलर्ट जारी किया है।

5 अप्रैल को बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज रात से बदलाव के आसार जताए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ऐसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 अप्रैल तक बीच-बीच में हल्के बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश के भी आसार बने हुए हैं।

रात के तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना

मौसम विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है कि रात से 30 से 40 किलोमीटर घंटा से तेज हवाओं के साथ पश्चिमी हरियाणा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। 45 अप्रैल को सूबे में हल्के बादल छाएंगे। जिससे दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट और रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। हरियाणा के जिन जिलों में मौसम खराब रहने के आसार हैं, उनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं।

6 अप्रैल के बाद सताएगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार 6 अप्रैल से राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क रहने वाला है। इससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इस बीच 24 घंटे के दौरान दिन के अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। नारनौल में पारा 36.0 डिग्री तक पहुंच गया। करनाल में रात का पारा 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 4.4 डिग्री कम है ।

इस बार मार्च में 10% ज्यादा बारिश

हरियाणा में मार्च में इस बार रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। मार्च में 10 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 1 से 28 मार्च तक 15.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि इस अवधि में 14.1 मिलीमीटर होती है। 6 जिलों में सामान्य से बहुत ज्यादा बारिश हुई।

फसल को बर्बाद कर गए ओले

ओलों के साथ हुई बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। 2 और 3 मार्च को हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था। सरकार के विशेष गिरदावरी के निर्देश के बाद अब तक 11.23 लाख एकड़ फसल खराब होने की सूचना आ चुकी है। पिछले सप्ताह हुई बारिश से फिर नुकसान हुआ है।