{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 अब बैंक में पैसे जमा करवाना और भी होगा आसान: UPI से खाते में डायरेक्ट कर सकेंगे पेमेंट

 
Upi:जल्द ही आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए कैश डिपॉजिट अपने बैंक खाते में जमा कर पाएंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि UPI की पॉपुलैरिटी और एक्सेप्टेंस को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट फैसिलिटी देने का प्रस्ताव है। यह सुविधा CDM (कैश डिपॉजिट मशीन) में उपलब्ध कराई जाएगी। अभी CDM से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही UPI के जरिए पेमेंट करने के साथ नकद पैसे निकाल सकते हैं।

CDM में UPI से पैसा कैसे जमा होगा

अभी RBI ने केवल UPI के जरिए कैश डिपॉजिट मशीन में पैसा जमा करने के प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है। इसे कैसे चलाया जाएगा, इसकी जानकारी लॉन्चिंग के साथ ही दी जाएगी। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बुधवार से शुक्रवार तक हुई मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

UPI क्या होता है?

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने डेवलप किया है। NPCI ने 2016 में लॉन्च किया था। UPI में रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है, जिसकी मदद से आप एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर कर पाते हैं। इससे पहले डिजिटल वॉलेट का चलन था। वॉलेट में KYC जैसी झंझट है, जबकि UPI में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता। यह अकाउंट से लिंक होता है।

CDM में अभी कैसे पैसा जमा होता है?

अभी आप CDM में केवल डेबिट कार्ड के जरिए कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। आइए इसके माध्यम से स्टेप बाय स्टेप कैश जमा करने की प्रोसेस के बारे में जानते हैं- डेबिट कार्ड के जरिए कैश डिपॉजिट मशीन में नकदी जमा करने की प्रोसेससबसे पहले कैश डिपॉजिट मशीन में डेबिट कार्ड डालें और पिन एंटर करें।

अकाउंट के प्रकार (सेविंग या करेंट) को चूज करें।

अब अमाउंट चूज करने के बाद 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें।

पैसे को कैश डिपॉजिट मशीन के स्लॉट में रखें और 'कंटिन्यू' पर क्लिक करें।

अब मशीन नकदी कैश गिनने के बाद जमा किए जाने वाले अमाउंट को दिखाएगी।

अमाउंट सही होने पर 'डिपॉजिट' पर क्लिक करें।

अब अमाउंट जमा हो जाएगा और रसीद जनरेट हो जाएगी।

PPI वॉलेट्स से UPI पेमेंट की अनुमति देने का भी प्रस्ताव

इसके अलावा, RBI ने PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) यानी वॉलेट से UPI पेमेंट करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप के इस्तेमाल की अनुमति देने का भी प्रस्ताव रखा है। फिलहाल वॉलेट से UPI पेमेंट की सुविधा केवल PPI कार्ड जारी करने वाली कंपनी के वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके ही किया जा सकता है। शक्तिकांत दास ने बयान में कहा कि इससे PPI कार्ड होल्डर्स को बैंक अकाउंट होल्डर्स की तरह ही UPI पेमेंट करने में मदद मिलेगी। यानी वॉलेट का पैसे UPI के जरिए किसी भी प्रकार के पेमेंट के लिए भी यूज किया जा सकता है।