{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 कार के नाम पर दिल्ली में सात बार मोटरसाइकिल का चालान कटा, कभी बाइक से दिल्ली गए ही नहीं

 
कार के नाम पर दिल्ली में सात बार मोटरसाइकिल का चालान कटा, कभी बाइक से दिल्ली गए ही नहीं

हरियाणा के रेवाड़ी में खड़ी एक मोटरसाइकिल का कार के नाम पर दिल्ली में सात बार चालान काटने का मामला सामने आया है।

गांव बलवाड़ी निवासी अमीन खान ने परिवार पहचान पत्र के राज्य समन्वयक डॉ. सतीश खोला के कार्यालय में आकर हरियाणा के मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी है।

शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने 9 जनवरी 2017 को कुंड स्थित एक शोरूम से मोटरसाइकिल खरीदी थी। पंद्रह दिन पहले घर पर डाक से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का 5,000 रुपये का चालान आया। अमीन ने बताया कि वह कभी मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली नहीं गये.

जब पूरे चालान की कॉपी ऑनलाइन मिली तो पता चला कि यह दिल्ली की एक कार का नंबर है, जिसकी फोटो भी लगी हुई है और इस कार का सात बार चालान हो चुका है, जिस पर उनकी मोटरसाइकिल का नंबर लिखा है.

वहीं, अब अमीन ने अपनी मोटरसाइकिल की आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के साथ पीपीपी समन्वयक के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह एक गरीब आदमी है.

इस गलत चालान का बोझ हटाया जाए और आरोपी को पकड़कर सजा दी जाए. पीपीपी समन्वयक सतीश खोला ने कहा कि अमीनों की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा.