{"vars":{"id": "108013:4658"}}

बाबा रूह के गेटअप में वायरल हो रहें कार्तिक आर्यन: कोलकाता में की भूल भुलैया 3’ की शूटिंग

 
Bhul bhulaiya: कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3’ के गेटअप में काफी वायरल हो रहे है। एक्टर को देखकर फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे है।

हावड़ा ब्रिज पर हुई शूटिंग

हाल ही में एक्टर ने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर इस फिल्म का एक सीन शूट किया। एक्टर को वहां शूटिंग करता देख ब्रिज पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रिज पर बाइक राइड के कुछ सीन शूट करने के बाद कार्तिक ने कोलकाता के मलिक घाट फ्लॉवर मार्केट और लाहा बारी में भी कुछ सीन शूट किए।

बाबा रूह के गेटअप में कार्तिक

कार्तिक ने फिल्म से अपने किरदार रूह बाबा के गेटअप में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हावड़ा ब्रिज पर ली गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘कोलकाता How-rah You.’

रेस्त्रां में भी भीड़ ने घेरा

शूटिंग के बाद कार्तिक रूह बाबा के गेटअप में ही एक रेस्त्रां में पहुंचे। यहां भी उन्हें भीड़ ने घेर लिया जिसके बाद कार्तिक ने अपने फैंस के साथ फोटोज खिंचवाईं। सोशल मीडिया पर कार्तिक की कोलकाता विजिट के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हैं।

माधुरी दीक्षित के फिल्म में होने की खबर

फिल्म भूल भुलैया 3’ में कार्तिक के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। पहले पार्ट में मंजुलिका के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस विद्या बालन भी फिल्म के इस तीसरे पार्ट का हिस्सा होंगी। इसके अलावा चर्चा है कि माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं।