{"vars":{"id": "108013:4658"}}

बकरी ने दिया इंसानी बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़ 14 घंटे में हुई मौत

 
Viral News:जिले के हसनपुर प्रखंड के मोड़ी पंचायत के मुर्गा गांव में फूलेन पासवान नामक व्यक्ति के घर में एक बकरी ने इंसानी शक्ल वाले बच्चों को जन्म दिया है. लोगों ने इसे अद्भुत और चमत्कार माना. इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. फूलेन पासवान ने बताया कि बकरी ने इंसान जैसे बच्चे को जन्म दिया है. उसके चार नहीं बल्कि दो पैर थे। साथ ही शक्ल-सूरत इंसानी बच्चों की तरह थी. कोई इसे चमत्कार बता रहा था तो कोई इसे भगवान का दूसरा रूप बता रहा था.

हालांकि, 14 घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई. इस विषय पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार गोंड ने कहा कि इस प्रकार का बच्चा जन्मजात विकृति के कारण पैदा होता है. ये कोई चमत्कार नहीं है.