{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 OTT पर रिलीज के लिए तैयार फिल्म चमकीला’: 4 साल बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली का कमबैक

 

Chamkila:एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीता चोपड़ा की नई फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म इसलिए भी अहम है क्योंकि ये फिल्म 90 के दशक में पंजाब में अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।

चमकीला की हत्या के 36 साल बाद बन रही फिल्म

90 के दशक में पंजाब में अमर सिंह चमकीला सबसे लोकप्रिय नाम था। हर कोई उनके गाने और लाइव परफॉर्मेंस सुनना चाहता था। उन पर आरोप था कि वह अश्लील गाने गाते हैं, इस वजह से एक वर्ग उनसे नाराज भी था। चमकीला की हत्या के 36 साल बाद उनके जीवन पर इम्तियाज अली ने फिल्म बनाई है। 'अमर सिंह चमकीला' नाम की यह फिल्म 12 अप्रैल को OTT पर रिलीज होगी।

फिल्म में चमकीला का किरदार पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और उनकी पत्नी का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं।