{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 तलाक के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकती है ईशा देओल !, मां हेमा मालिनी ने की पुष्टि   

 
तलाक के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकती है ईशा देओल, मां हेमा मालिनी ने की पुष्टि   

Esha Deol: तलाक के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अब पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगी। खबर है कि तलाक के बाद ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ अपनी मां हेमा मालिनी के साथ रहेंगी।

बेटी के सपोर्ट में हैं धर्मेंद्र

एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा देओल के पॉलिटिक्स जॉइन पर करने टिप्पणी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी ने ईशा के पॉलिटिक्स जॉइन करने के इंट्रेस्ट के बारे में बताया है. बातचीत में हेमा मालिनी ने हिंट दिया है कि उनकी बेटी ईशा पॉलिटिक्स जॉइन कर सकती हैं. वो और धर्मेंद्र पूरी तरह से अपनी बेटी के सपोर्ट में हैं. ईशा देओल ज्वाइन कर सकती हैं पॉलिटिक्स

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू मे कहा, 'परिवार हमेशा मेरे साथ रहा है उनकी वजह से मैं आज ये सब करने में सक्षम हूं. वो लोग मुंबई में मेरा घर संभालते हैं तभी मैं मथुरा आसानी से आ-जा सकती हूं. मैं जो भी करती हूं, धरम जी उससे खुश रहते हैं, इसी की वजह से उनका सपोर्ट मिलता है और मैं मथुरा आ जाती हूं.'

ईशा देओल पर दो बेटियों की जिम्मेदारी

हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनकी बेटियां ईशा और अहाना देओल भी पॉलिटिक्स जॉइन करने में इंट्रेस्टेड हैं. इसपर हेमा मालिनी ने कहा, 'अगर वे चाहती हैं. लेकिन ईशा को पॉलिटिक्स में रुचि है और उन्हें ये करना पसंद होगा. कुछ सालों में हो सकता है कि वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर भी लें.' बता दें, ईशा देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं. कुछ फिल्मों में करने के बाद उन्होंने साल 2013 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी कर ली थी. कुछ ही समय पहले वे अलग हो गए और अब दो बेटियों की जिम्मेदारी ईशा देओल पर आ गई है.

शादी को बाद ईशा ने छोड़ दिया था फिल्मी करियर

ईशा ने बॉलीवुड में धूम, ना तुम जानो ना हम, एक दुआ, नो एंट्री, प्यारे मोहन, युवा, कोई मेरे दिल से पूछे, जस्ट मैरिड, काल जैसी फिल्मों में काम किया है. शादी के बाद ईशा ने फिल्मी करियर छोड़ दिया था और पूरी तरह से घर-गृहस्थी में लग गई थीं. हालांकि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने एक किताब भी लिखी थी जिसका प्रमोशन 'द कपिल शर्मा शो' में उन्होंने किया था.