{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 दिल्ली-गुरुग्राम, येलो लाइन मैट्रो ट्रेक पर हादसा, युवक की मौत, सेवाएं प्रभावित

 

दिल्ली मेट्रो के यलो लाइन ट्रेक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद मेट्रो की सेवाएं बाधित हुई। यात्री की जेब से एक पर्ची मिली जिस पर मोबाइल नंबर लिखा मिला। एक यात्री ने कहा कि मेट्रो गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर 15 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही।

इस लाइन पर सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सबसे व्यस्त येलो लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। डीएमआरसी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना के बाद कॉरिडोर पर सेवाओं में लगभग 20 मिनट की देरी हुई।

15 मिनट तक रुकी रही मेट्रो

मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली में मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और समयपुर बादली को जोड़ती है।दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11.30 बजे हुई और ट्रेन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी जेब से मिली एक पर्ची में एक मोबाइल नंबर लिखा मिला।