आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें कैसे करें पूजा अर्चना, इन राशिवालों पर होगी विशेष कृपा
हर दिन कुछ राशियों के जातकों पर माँ दुर्गा की विशेष कृपा रहती है. पहला दिन मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए विशेष शुभ होता है. इन राशियों के जातक माँ शैलपुत्री की कृपा से धन, समृद्धि और सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आइए गुरुग्राम के ज्योतिषाचार्य नरेंद्र जुनेजा विस्तार से जानें कि इस दिन इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और उनके जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.
माँ शैलपुत्री की कृपा
नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ये माँ पार्वती का ही रूप हैं. इनके पिता पर्वतराज हिमालय हैं. माँ शैलपुत्री शक्ति और समृद्धि की प्रदाता मानी जाती हैं. इनकी उपासना करने से भक्तों को जीवन में सुख, शांति और सफलता प्राप्त होती है.
मेष राशि
मेष राशि के जातक अपनी ऊर्जा और लगन के लिए जाने जाते हैं. नवरात्रि का पहला दिन आपके लिए शुभ फलदायक है. इस दौरान आपको माँ शैलपुत्री की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
कॅरियर और कार्यक्षेत्र
इस अवधि में आपको नौकरी या व्यवसाय में तरक्की मिलने की संभावना है. आपके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम का फल मिलेगा और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे.
धन
धन के मामले में भी यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है या आय में वृद्धि हो सकती है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह समय आपके लिए अनुकूल है. पुरानी कोई बीमारी ठीक हो सकती है और आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे.
नवरात्रि के पहले दिन के लिए पूजा उपाय
इस दिन मेष राशि के जातक लाल रंग के वस्त्र पहनें और माँ दुर्गा को गुड़हल का भोग लगाएं.
सुबह स्नान के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं और उनकी श्रद्धापूर्वक पूजा करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातक धैर्यवान और शांत स्वभाव के होते हैं. नवरात्रि का पहला दिन आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है.
धन
धन के मामले में यह समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है या संपत्ति में वृद्धि हो सकती है.