{"vars":{"id": "108013:4658"}}

दिल्ली में डटे ये विधायक, मंत्रिपद की लॉबी तेज

 

हरियाणा में भाजपा का बहुमत आते ही मंत्री पद के लिए लॉबी शुरु हो गई है. जिसको लेकर नवनिर्वाचित विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल लिया है. कई भाजपा विधायक जीत के बाद भाजपा के दिल्ली दरबार में नजर आने लगे है.
 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भिवानी के बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि, रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा, आदि थे.
 

वहीं भाजपा की राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी, तोशाम से विधायक चुनी गई किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी और दादरी के विधायक सुनील सांगवान ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. ये सभी नेता कार्यवाहक सीएम नायब सैनी के बजाए जीत कर मनोहर लाल के पास जा पहुंचे 
इसके अलावा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करने के बाद नायब सैनी तो दिल्ली से चंडीगढ़ आ गए लेकिन विधायक नहीं डटे रहे 

 

वहीं नायब सैनी और धर्मेद्र प्रधान के बीच संभावित मंत्रिमंडल के सदस्यों के नामों को लेकर चर्चा हुई है। इस दौरान नायब कैबिनेट में मंत्री बनने की आस लगाए कई विधायकों ने दिल्ली व चंडीगढ़ में डेरा डाला है