T20: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, पहली बार बिना खेलें डायरेक्ट ऐसे फाइनल में जाएगी INDIA
Jun 24, 2024, 23:57 IST
INDIA-AUSTRALIA: भारत सेमीफ़ाइनल में पहुँच गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 में हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई.
अब भारत की टीम यहाँ से वेस्टइंडीज़ के लिये रवाना होगी. वहाँ त्रिनिदाद में भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा.
खास बात यह है कि भारत टीम टेबल में टॉप पर है. भारत के लिए एक प्लस पॉइंट ये है कि अगर भारत और इंग्लैंड का मैच बारिश के कारण नहीं भी हो पता है (क्योंकि त्रिनिदाद में बारिश के चांस है) उस हालत में भी भारत फाइनल खेलेगा. क्योंकि भारत अब तक अनबिएटेबल है.