{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 

Portable Solar Generator: आज ही घर में लगवाएं ये स्मार्ट डिवाइस, ना के बराबर आएगा बिजली बिल

 
भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलर का सहारा लेते हैं। लेकिन ज्यादा गैजेट यूज होने के कारण बिजली बिल भी ज्यादा आता है। वहीं बार-बार बिजली कट का भी डर लगा रहता है।

अगर आप भी ज्यादा बिजली बिल से परेशान है तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका बिजली बिल ना के बराबर आएगा।

सोलर जनरेटर
आज हम आपको जिस डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं वो है पोर्टेबल सोलर जनरेटर। इससे ज्यादा बिल आने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

क्या हैं खासियत जानें
पोर्टेबल सोलर जनरेटर को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जाता है। इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग पावर प्लग और यूएसबी पोर्ट साथ दिया गया है। 


इस डिवाइस के जरिए आप स्मार्टफोन या फिर कोई भी गैजेट को आराम से चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके जरिए आप AC, पंखा और कूलर भी चला सकते हैं। और तो और आपको इसमें इन-बिल्ट बैटरी समेत म्यूजिक सिस्टम का भी फीचर साथ दिया गया है।

Portable Solar Generator की कीमत
पोर्टेबल सोलर जनरेटर 10 हजार से 15 हजार तक की कीमत में मिल जाएगा। इस आप ऑनलाइन या फिर मार्केट से भी खरीद सकते हैं। ये डिवाइस जनरेटर की तरह ज्यादा आवाज नहीं करता है।