{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 पलट गई पूंडरी की बाजी, मौजूदा विधायक ने छोड़ा मैदान, कांग्रेस को दिया समर्थन

 
Congress: पूंडरी की सियासत लगातार पलट रही है. जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है. वैसे वैसे माहौल गर्माता जा रहा है. वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. आजाद उम्मीदवार व मौजूदा विधायक रणधीर गोलन ने कांग्रेस प्रत्याशी सुल्तान जडौला को समर्थन दे दिया है. कैथल ब्रेकिंग पर छपी एक खबर के अनुसार रणधीर गोलन ने कांग्रेस के सुल्तान जडौला को समर्थन दिया है. 

वहीं आज आजाद उम्मीदवार प्रमोद ने भी भाजपा को समर्थन दिया है. जिसके बाद हलके का माहौल गरमा गया है.  बता दें कि रणधीर गोलन ने कांग्रेस से टिकट मांगी थी जिसके बाद टिकट न मिलने पर वे नाराज होकर आजाद खड़े हो गए थे

पूंडरी की राजनीति में इस बार कई चेहरे अपनी किस्मत अजमा रहे है. यहां से मौजूदा विधायक रणधीर गोलन आजाद खड़े थे. वहीं प्रमोद चुहरमाजरा आजाद, सुनीता बतान आजाद, अमित रमाणा आजाद, सज्ज्न सिंह ढुल आजाद, सतबीर भाणा आजाद, व कई अन्य आजाद खड़े है, 

वहीं टिकट पर सतपाल जांबा, कांग्रेस की टिकट पर सुल्तान जडौला आदि खड़े है. वहीं प्रमोद के समर्थन के बाद से सतपाल जांबा का ग्राफ बढ़ गया है. तो गोलन के समर्थन के बाद कांग्रेस का माहौल भी गरम हो गया है