{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 विनेश के कांग्रेस में जाने पर साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया, कहा, मैं अपनी लड़ाई पर कायम

 

विनेश ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है विनेश ने कहा कि मैं कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। 
जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो BJP को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे। 
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
वही बजरंग ने ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।
हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे।
हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ।
लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही।


विनेश फोगाट के कांग्रेस जॉइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा "यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए पड़े हैं, लेकिन मेरा ये था कि जिस चीज से जुड़ी हुई हूं, मैं उसको लास्ट तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"