{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Haryana में जल्द एक्टिव होगा मानसून, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

 
 

Haryana Weather Report: हरियाणा में मानसून दस्तक देने वाला है.  दक्षिण-पश्चिम मानसून की गुजरात मे 4 दिन पहले ही एंट्री हो चुकी है. इसका मतलब हरियाणा में भी जल्द ही इस तपती जलती गर्मी से राहत मिलने वाली है.

मौसम विभाग के अनुसार इस बार देश में मानसून ज्यादा लंबे समय तक रहने वाला है. विभाग ने बताया है कि इस बार बारिश भी पहले के मुताबिक 106 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है.

विभाग ने जानकारी दी है के हरियाणा में मानसून 20 जून के बाद से एक्टिव हो जाएगा. उतर भारत मे हल्की बूंदाबांदी भी होगी.


यानी लोगों को अब इस जला देने वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है.