Agniveer योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 4 की जगह 7 साल होगा कार्यकाल, परमानेंट भी होंगे
Jun 15, 2024, 17:59 IST
Agniveer Yojna: अग्निवीर भर्ती होने वालो के लिए खुशखबरी है. सरकार ने अग्नि वीर का कार्यकाल 4 साल से बढ़ा कर अब 7 साल कर दिया हैं, साथ में 60% को पक्का भी करेंगे |
मोदी सरकार की ओर से युवाओं के लिए साल 2022 में लाई गई अग्निपथ योजना का खासा विरोध हुआ था। खासकर हरियाणा में तो हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ये मुद्दा बेहद खास रहा था.
विपक्ष ने तो इस योजना को किसी भी हाल में स्वीकार न करने और INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही खत्म करने का वादा किया था. जिसका रंग भी दिखा...