{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Fans के लिए बुरी खबर, Paris Olympic से बाहर हुए फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी

 
Paris Olympic Update: फुटबॉल के महान खिलाड़ी और अर्जेंटीना के प्लेयर लियोनल मेसी पेरिस में होने वाले ओलंपिक से बाहर हो गए है.

खुद लियोनल मेसी ने इसकी घोषणा की है, जिसके बाद मेसी के फैंस ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

असल मे लियोनल मेसी ने  खुद ही घोषणा की है कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अर्जेंटीना की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

उन्होंने कारण बताया कि उनकी उम्र और व्यस्त कार्यक्रम के चलते प्रत्येक टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है। फिलहाल, वे अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका खिताब के लिए खेलेंगे. कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का आयोजन 20 जून से 14 जुलाई के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में होगा।

मेसी के इस बयान के बाद फैंस में जबरदस्त नाराज़गी हैं, वही फैन्स का कहना है कि बिना मेसी अर्जेन्टीना का जीतना मुश्किल नज़र आता है