{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 List: आप पार्टी कल करेगी लिस्ट जारी

 
 

List: भाजपा-कांग्रेस-जजपा-से लेकर आप पार्टी तक ने अपनी टिकटे जारी नहीं की है. वहीं इनेलो और बसपा अपनी सूची जारी कर चूकी है. लेकिन अभी आधे नाम बचे हुए है.

अब आप पार्टी हरियाणा में अपनी टिकटे कल जारी करेंगी. पहली लिस्ट में 20 नाम होंगे जिनको आप जारी करेंगी. इस लिस्ट में आप पार्टी कई बड़े चेहरों को टिकट दे सकती है. बता दें कि हरियाणा में आप 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पंजाब औऱ दिल्ली के बाद आप का हरियाणा में फोकस है.

भाजपा को लेकर तो खबर आ रही है कि भाजपा अपनी टिकटों को 2 दिन और देरी से जारी करेगी. भाजपा के टिकटो को लेकर सबसे ज्यादा गहन मंथन चल रहा है.