{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Karnal: Canada भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी, पुलिस में पहुंचा मामला

 
Canada: करनाल में ठगी का मामला सामने आया हैय यहां विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी की गई है. 

असल में कनाडा का वर्क परमिट लगाने के बहाने एक युवक से पैसे ऐंठे गए. मामला कुछ यो हुआ के पाढ़ा गांव निवासी नीरज ने बताया कि आरोपी एजेंट अंकित बुरा ने कहा था कि वह वर्क परमिट पर उनको कनाडा भेज देगा। साथ ही कनाडा में वह तीन लाख रुपये महीना सैलरी भी दिलवाएगा। 

जिसके बाद वे उसकी बातों में आ गए और सभी दस्तावेज आरोपी को दे दिए। आरोपी ने उन्हें छह महीने का समय दिया था।


इस दौरान उन्होंने अपनी जमीन बेचकर आरोपी को अलग-अलग समय में करीब 16 लाख रुपये दिए। इसके बाद जब वह आरोपी को कहने लगे कि वीजा लगवा दो तो वह टालता रहा। जब आरोपी ने उनका वीजा नहीं लगाया तो उन्होंने आरोपी से रुपये वापस मांगे। अब वह रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मामला अब पुलिस के पास चला गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.