{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 जजपा ने कर दिए ये बड़े ऐलान, गर्भवती महिलाओं से लेकर किसानों के लिए खोला पिटाराा

 

जननायक जनता पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए 'लाडली बेबे योजना' लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और खान-पान के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही आंगनबाड़ी और आशा वर्करों का मानदेय भी बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। यह घोषणा जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री एवं विधायक नैना सिंह चौटाला ने की।

वे शनिवार को उचाना के गांव अलेवा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं को संबोधित कर रही थी। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था और अब इसी तरह हमारी सरकार बनने पर शिक्षकों की भर्ती में भी महिलाओं को 50 आरक्षण दिया जाएगा।
 

वहीं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी की सरकार में हिस्सेदारी थी तो जेजेपी ने किसानों को मिलने वाली मुआवजा राशि को साढ़े सात हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रति एकड़ करवाया था। उन्होंने किसानों से वादा करते हुए कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर इस मुआवजा राशि को बढ़ाकर 25 हजार प्रति एकड़ किया जाएगा।

वे शनिवार को रतिया, फतेहाबाद और पिहोवा में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज प्राइवेट कंपनियां फसलों का बीमा करवाने के लिए प्रीमियम राशि के चक्कर में किसानों को परेशान करती है लेकिन हमारा वादा है कि हमारी सरकार बनने पर 'जननायक फसल सुरक्षा बीमा योजना' बनाकर किसानों की प्रीमियम राशि का करीब साढ़े 650 करोड़ रुपए सरकार के खाते से वहन करवाएंगे।