{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 बीच चुनाव इस प्रत्याशी ने ही बदल ली पार्टी, अपने दल को बीच चुनाव छोड़ा

 
 

 AAP को बड़ा झटका लगा है. फरीदाबाद से AAP प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने पार्टी छोड़ दी है. प्रवेश मेहता को भाजपा के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा में शामिल करवाया है, प्रदेश में  5 अक्तूबर को वोटिंग होनी है और ऐसे समय़ में  वोटिंग से महज 6 दिन पहले प्रत्याशी द्वारा पार्टी छोड़ना काफी नुकसान देगा.