{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Haryana:भाजपा के इस उम्मीदवार ने ही ले लिया नामांकन वापिस, सिरसा में हुआ खेल

 
 Haryana: चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी को हरियाणा में तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के उम्मीदवार रोहतास जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस लिया. आज सुबह बीजेपी ने अचानक गुप्त बैठक कर रोहताश जांगड़ा के नामांकन वापसी पर फैसला लिया। 

बीजेपी इस सीट पर हलोपा के उम्मीदवार गोपाल कांड को समर्थन दिया है। हलोपा को पहले ही इनेलो और बसपा का समर्थन मिला हुआ है। 
जानिए क्या कहा रोहतास ने

भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा ने कहा- संगठन के आदेश पर नामांकन वापस लिया गया है। हम मिलकर कांग्रेस पार्टी को हराएंगे। बता दें कि एक दिन पहले गोपाल कांडा ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अब भी NDA का हिस्सा हैं। जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। 

उनका परिवार शुरू से ही RSS से जुड़ा हुआ है। पिता मुरलीधर कांडा जनसंघ की टिकट पर 1952 में डबवाली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और मेरी माता आज भी भाजपा को ही वोट डालती हैं।