{"vars":{"id": "108013:4658"}}

Yamunanagar: बहन ने ही की थी अपने भाई व मां की हत्या, हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा 

 
 Yamunanagar Hatya Kand: यमुनानगर में हुए डबल मर्डर में खुलासा हुआ है. शहर में मां व बेटे की हत्या को लेकर सनसनी फैल गई थी। लेकिन पुलिस ने हत्या के कुछ ही घंटों में इस मामले को सुलझा लिया था. 

पुलिस ने मामले में काजल नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया। काजल इसी घर की बेटी थी. हिरासत में आई इस युवती ने बताया कि इसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर अपनी मां और भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। 


काजल ने पूछताछ में बताया कि पहले उन्होंने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी थी उस समय उसका भाई बाहर गया हुआ था। जैसे ही वह लौटा उसके सिर में चोट मार कर उसे गिरा दिया और उसके बाद में ममेरे भाई ने गला घोंट दिया जबकि काजल ने उसकी टांगें पकड़े रखी। दोनों की हत्या के बाद काजल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घर में चोरी का नाटक रचा था.


पुलिस ने बताया की काजल पहले भी घर से भाग चुकी थी. इसलिए उसका परिवार के साथ झगड़ा रहता था. वहीं ममेरे भाई का भी परिवार में प्रापर्टी को लेकर विवाद था इसी को लेकर दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.