{"vars":{"id": "108013:4658"}}

HSSC के दो नए सदस्यों ने ली पद की शपथ, देखिए कौन है ये सदस्य

 

HSSC Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने HSSC के दो सदस्यों सुभाष चंद्र औऱ साधू राम जाखड़ को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई.

इससे पहले खुद एडवोकेट हिम्मत सिंह ने भी चेयरमैन पद के लिए शपथ ली थी. और आज इन दो सदस्यों की शपथ के बाद अब HSSC आने वाली भर्तियों पर काम करने जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि चेयरमैन हिम्मत सिंह कैथल के गांव मटरवा खेड़ी के रहने वाले है, तो सदस्य सुभाष चंद्र सिरसा जिले के गांव गंगा के रहने वाले है. वहीं साधू राम जाखड़ बरवाला हिसार से.