{"vars":{"id": "108013:4658"}}

मौसम विभाग ने बताया कब होगी हरियाणा में बारिश, लू और गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत 

 
 Weather Report: Haryana में भीषण गर्मी और लू लगातार जारी है.  सिरसा में तो 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पारा चला गया है. अधिकतर जिलों में तो तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहा. मौसम विभाग ने गुरुग्राम, फरीदाबाद व यमुनानगर को छोड़कर बाकी 19 जिलों के लिए लू के ओरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है। जबकि अधिकतर जिलों में तो रात का तापमान भी 30.0 डिग्री से ऊपर ही रहा।

हरियाणा कृषि विवि के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि 19 जून की रात से मौसम में बदलाव होगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्र में बूंदाबांदी होने की संभावना है.
इसके पहले केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मानसून ने 30 मई तक दस्तक दे दी थी. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में तो मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. 
जानकारी के अनुसार 10 साल में ऐसा चौथी बार ऐसा हुआ है, जब मानसून ने समय से पहले दस्तक दी हो. केरल ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी मानसून समय से पहले आ गया