{"vars":{"id": "108013:4658"}}

Sonipat: करंट लगने से हुई श्रमिकों की मौत, हाईटेंशन तारों से टकराई सीढ़ी

 

Sonipat News: सोनीपत के गांव मुंडलाना में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर मौजूद सिमकोन फैक्टरी के गेट पर ट्राली वाली सीढ़ी बिजली के तारों से अचानक छू गई जिससे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में वहां काम कर रहे तीन श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था के चौथा श्रमिक बुरी तरह झुलस गया। 


 

जानकारी के अनुसार सिमकोन फैक्टरी में रेल लाइन के स्लीपर कोच तैयार किए जाते हैं। फैक्टरी के गेट के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरती है।

यहां से कुछ श्रमिक बिजली वाली सीढ़ी ले जा रहे थे के इसी दौरान सीढ़ी बिजली लाइन के तारों से टकरा गई, जिससे करंट लगने से चार श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है