{"vars":{"id": "108013:4658"}}

पूंडरी विधायक पर लगे गंभीर आरोप, पशुधन विभाग का चेयरमैन रहते किया ये सब

 

Pundri: पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन पर बड़े आरोप लगे है. गोलन ने पशु पालन विभाग का चेयरमैन बनने पर कॉन्टेक्ट रेट पर अपने बेटे, पुत्रवधु, भांजे, पी ए समेत लोगों की नियुक्त करवाई थी. से सब आरोप लगाए है जजपा नेता राजू पाई ने.

राजू ने आज कैथल में अपने ऑफिस में प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने मीडिया में कुछ लैटर सरक्यूलेट किए. उन लैटर के आधार पर राजू पाई ने बताया कि विधायक रणधीर सिंह गोलन ने पशु पालन विभाग का चेयरमैन बनने पर पुराने लोगों को हटाकर उनकी जगह अपने चहेतो को नौकरियां दी है.


राजू पाई ने बताया की ये काफी समय से चलता आ रहा है. उन्होंने कहा कि ये खुद निकलवाए है. साथ ही जिन लोगों को नौकरियों से निकाला उन्होंने ही ये सबूत उपलब्ध करवाएं है.