{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 रोहतक का जवान गुजरात में हुआ शहीद, पूरे गांव में पसरा मातम

 
 

Haryana News: रोहतक के गाँव गद्दी खेड़ी का जवान ड्यूटी के दौरान गुजरात मे शहीद हो गया है. जवान जब ड्यूटी पर तैनात था तब अचानक उसके सिर की नस फट गई और वह शहीद हो गया.

जवान की जब अचानक तबियत बिगड़ी तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था मोहित.


शहीद मोहित कलकल 10 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे. जो इस समय गुजरात के बडोदरा में ड्यूटी पर तैनात थे. मोहित बतौर सिपाही भर्ती हुए थे जो अब प्रमोटेड होकर हवलदार बन गए थे.

मोहित जब ड्यूटी दे रहे थे तब अचानक उनकी नस फट गयी जिसके बाद  2 दिन तक उनका इलाज चलता रहा. लेकिन अंत में वे शहीद हो गए.

शहीद मोहित की शादी करीब 4 साल पहले ही हुई थी, उन्हें एक 3 साल की बेटी भी है. अचानक बेटी से पिता का साया उठने के बाद गाँव मे मातम छाया हुआ है.