{"vars":{"id": "108013:4658"}}

रोहतक: BJP प्रत्याशी अरविंद शर्मा के कार्यक्रम में हाथपाई, किसानों को कांग्रेसी कहने पर बढ़ा विवाद

 

Arvind Sharma virodh: रोहतक लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट डॉ. अरविंद शर्मा को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को टिटौली गांव में वोट मांगने पहुंचे अरविंद शर्मा से किसानों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। किसानों ने शर्मा से कहा कि 5 साल तक आप कहां थे?। इस पर अरविंद शर्मा के समर्थकों ने उन्हें कांग्रेसी कह डाला।

कांग्रेसी सुनकर भड़के किसान

यह सुनकर किसान भड़क गए। दोनों में काफी कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। विवाद बढ़ता देख अरविंद शर्मा कार्यक्रम छोड़कर बीच में ही चले गए। भारतीय किसान यूनियन की महिला जिला अध्यक्ष मोनिका ने बताया कि उन्होंने केवल सांसद से सवाल पूछे थे, लेकिन सांसद जवाब नहीं दे पाए और वहां से चलते बने। जब टिटौली गांव में सांसद से सवाल पूछे गए तो किसान नेता के परिवारवालों से आयोजकों की बहस हो गई और नौबत हाथापाई तक आ गई। किसान शांतिपूर्वक सवाल पूछने आए थे।