{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 रेवाड़ी: रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन, जम्मूतवी-उदयपुर, मैसूरू-अजमेर ट्रेन का संचालन, जानें नया रूट

 
Special train: हरियाणा वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। अच्छी बात ये है कि सभी ट्रेने रेवाड़ी से होकर गुजरेगी।

जानें स्पेशल ट्रेनों का रुट

रेलवे ने जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक और मैसूरू-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन व 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

ये ट्रेन पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में गरीब रथ श्रेणी के 11 डिब्बे एवं 2 पॉवरकार सहित 13 डिब्बे होंगे।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 18 मई तक (6 ट्रिप) मैसूरू से शनिवार को 10.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 21 मई तक (6 ट्रिप) अजमेर से मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुंचेगी।

ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 1 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।