Ram Rahim Case: बाबा राम रहीम ने फिर माँगी फ़रलो, कोर्ट ने सख़्त लहजे में दिया जवाब
Jun 14, 2024, 12:28 IST
Ram Rahim Case: राम रहीम ने एक बार फिर से फरलो मांगी है. सिरसा डेरा मुखी ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से 21 दिनों की फरलो की मांग की है।
राम रहीम की तरफ से जानकारी मिली है कि वे हरियाणा सरकार को इसकी अर्जी पहले दे चुके हैं। अब हाईकोर्ट उन्हें अनुमति दे ताकि उनको फरलो मिल सके, क्योंकि कोर्ट के आदेश के बिना उन्हें पैरोल या फरलो नहीं दी जा सकती।
वहीं हरियाणा सरकार का साफ कहना है कि डेरा मुखी की अर्जी को देखा जा रहा है, लेकिन इस पर कोई भी फैसला हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही लिया जाएगा।
राम रहीम ने कहा है कि उन्हें इसी महीने फरलो चाहिए क्योंकि डेरे में एक कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होना है।
कोर्ट ने सख़्त लहज़े में कहा कि आप अपना कार्यक्रम स्थगित कर लो। आप पहले कार्यक्रम रख लेते हो फिर बाद में कोर्ट आकर इसमें शामिल होने का दबाव डालते हो।