{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 गर्मियों की छुट्‌टियों के लिए रेलवे की तैयारी: हरियाणा में चलेंगी 2 स्पेशल समर ट्रेन, देखें रूट

 
Train rute: भारतीय रेलवे विभाग ने गर्मी की छुट्टियों से पहले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। हर साल गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी संख्या कई बार लोगों को परेशान कर देती थी, जिसे देखते हुए रेलवे इस साल दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। बता दें कि ये ट्रेनें भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस और काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

देखें ट्रेनों का रूट

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09557, भावनगर टर्मिनस-दिल्ली कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 मई से 28 जून तक (9 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से शुक्रवार को 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.10 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09558, दिल्ली कैंट-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 4 मई से 29 जून तक (9 ट्रिप) दिल्ली कैंट से शनिवार को 15.25 बजे रवाना होकर रविवार को 12.25 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

ये ट्रेन भावनगर पारा, सिहोर गुजरात, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर, वीरमगांव, चन्दोलिया बी केबिन, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।

काचीगुडा-हिसार के बीच साप्ताहिक ट्रेन

दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 07055, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून तक (9 ट्रिप) काचीगुडा से गुरुवार को 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07056, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 मई से 30 जून तक (9 ट्रिप) हिसार से रविवार को 12.35 बजे रवाना होकर मंगलवार को 07.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।

ये ट्रेन मडचेल, वाडियाराम, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगाली, वाशिम, अकोला, षेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, अमालनेर, नंदुरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड ज., पाली मारवाड, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ, राजलदेसर, रतनगढ, चूरू व सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 5 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनोमी, 3 द्वितीय शयनयान व 2 पावर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।