{"vars":{"id": "108013:4658"}}

किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित रेल यातायात: जानें हरियाणा ट्रेन रूट की पूरी लिस्ट 

 

Ambala train: अंबाला के समीप शंभू स्टेशन चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हरियाणा के रास्ते चलने वाली 12 ट्रेनें आज यानी 22 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। जबकि 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहने के अलावा 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 2. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना ट्रेन 22 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। 3. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 4. गाड़ी संख्या 04572, धूरी-सिरसा ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। 5. गाड़ी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। 6. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 7. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 8. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 9. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। 10. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना ट्रेन 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। 11. गाड़ी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन 22 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। 12. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेशश्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से प्रभावित ट्रेनें

1. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 22 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी। 2. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन 22 अप्रैल को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। 3. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 22 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी। 4. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी 5. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला ट्रेन 22 अप्रैल को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी। 6. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर ट्रेन 22 अप्रैल को अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी। 7. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी ट्रेन 22 अप्रैल को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी 8. गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवीबाड़मेर ट्रेन 22 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 22 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी। 2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 22 अप्रैल को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।