पंचकूला: पंखे से लटका मिला युवती का शव, घटना स्थल से बरामद स्कूटी, जांच में जुटी पुलिस
Panchkula dead body: पंचकूला के सेक्टर 20 की एक सोसायटी में एक लड़की का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फंदे से लटका मिला शव
कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या करने के बाद लड़की के शव को फंदे से लटगाई गई है। मृतक लड़की के शव मिलने के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक ने भी घटनास्थल का किया दौरा। मृतक लड़की के शव को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासा हो पाएगा कि किन कारणों से लड़की की मृत्यु हुई है। इस मामले में पंचकूला पुलिस के अधिकारी बोलने से बचते हुए नजर आए। आपको बता दें कि घटनास्थल से एक एक्टिवा भी बरामद की गई है। जिसका नंबर pb 65 आर 1044 है।