पलवल: कॉलेज बस रुकवाकर छात्रा के साथ मारपीट, बचाने आए सहपाठी और ड्राइवर को भी पीटा
कॉलेज बस रुकवाकर की मारपीट
शहर थाना प्रभारी एसआई राजेश कुमार के अनुसार, बल्लभगढ़ के सेक्टर-64 निवासी अनुष्का ने दी शिकायत में कहा है कि वह जिला मथुरा (यूपी) के संस्कृति विश्वविद्यालय से बीएएमएस की पढाई कर रही है। कॉलेज की तरफ ने कॉलेज आने-जाने के लिए बस का इंतजाम किया हुआ है। उसके साथ अगवानपुर गांव निवासी बोबी सिंह भी बस से आता-जाता है। पीड़िता का कहना है कि शाम के समय वह और बोबी कॉलेज की बस में थे। नेशनल हाईवे-19 स्थित रसूलपुर चौक पर बच्चों को उतारने के लिए बस रूकी कि तभी एक ऑल्टो कार में सवार चार युवक कार से उतर कर बस में चढ़ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
छात्रा को बचाने आए सहपाठी और ड्राइवर के साथ भी मारपीट
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों में पंकज, मोहित व दो अन्य युवक शामिल थे। अनुष्का को बचाने के लिए जब बस में सवार उसका सहपाठी छात्र बोबी सिंह व बस चालक अहरवां गांव निवासी उदय आए तो उक्त युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि चारों युवकों ने मारपीट के बाद छात्रा को बस से नीचे खींचकर पहले पीटा और फिर जबरन कार में बिठाकर अपहरण का प्रयास किया। लेकिन लोगों के वहां आने पर आरोपी छात्रा को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।