{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 नूंह-BJP की संकल्प रैली, सीएम सैनी ने गिनाए विकास कार्य, कई दिग्गज भी रहे मौजूद

 
Nuh rally: नूंह में आज BJP की विजय संकल्प रैली के दौरान विकास कार्यों को गिनाया गया। रैली में  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 2014 से पहले मेवात के क्या हालात थे और अब देखें कि मेवात में कितना विकास करा दिया गया। PM नरेंद्र मोदी ने पिछड़े जिले को विकास की गति में लाने का काम किया है।

लोकसभा चुनाव के लिए अहम रैली

सीएम ने कहा कि 25 मई को कमल के निशान पर बटन दबाना है और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को जिताकर नरेंद्र मोदी को PM बनाना है। हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटों को जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। सीएम बनने के बाद नायब सैनी पहली बार मेवात पहुंचे हैं। यहां उनका बड़ी फूल माला के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय सिंह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गदा भेंट की।

बीजेपी ने विकास कार्यों को बनाया मुद्दा

संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने साधारण किसान परिवार में जन्म लिया और संघर्ष की बदौलत CM तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेवात में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की गंगा बहाई। जो काम हमने सपने में नहीं सोचे थे, वे आज पूरे हो रहे हैं। भाजपा की रैली तावड़ू की अनाज मंडी में हो रही है। हालांकि इसको लेकर विपक्ष ने चुनाव आचार संहिता के आरोप भी लगाए हैं।

रैली में ये नेता भी मौजूद

पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, स्वामी धर्मदेव, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, गोपीचंद गहलोत, एम 3 एम की ट्रस्टी पायल कनौडिया, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, समाजसेवी संजय गर्ग उर्फ बिट्टू सहित अन्य नेता मंच पर मौजूद हैं।