Nayab: महम की छात्राओं के लिए सीएम नायब ने कर दी चालू बस, बलराज कुडू ने की थी बंद
Oct 20, 2024, 10:47 IST
महम में छात्राओं के लिए बंद हुई बसे अब दोबारा चल पड़ी है. इन बसों को जब पूर्व विधायक ने बंद करवाया था तो उसके बाद खासी चर्चा हुई थी. अब सरकार ने फैसला किया है कि वे महिलाओं के लिए रास्ते को सुगम बनाने के लिए 20 नई महिला बसें चलाएगी.
सरकार ने साफ कहा है कि ये बसें 19 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर चालू हो गई है जिससे महम से रोहतक और अन्य कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी.
रोहतक के डीसी अजय कुमार ने कहा “छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन 20 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। इन बसों का उद्देश्य केवल छात्राओं को राहत देना ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भी परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाना है।”