मोहाली पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े तीन गैंगस्टर, हथियार और लग्जरी कार बरामद

 
मोहाली पुलिस की स्पेशल टीम
Gangstar arrest: विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर वारदात को अंजाम देने वाले 3 गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पवित्र चूड़ा गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लवजीत, गुरसेवक और बहादुर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। मोहाली पुलिस की स्पेशल टीम

3 बदमाशों में पूछताछ कर रही पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर पवित्र चूड़ा के कहने पर मोहाली में रेकी कर रहे थे। उन्हें किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इन तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है। इसकी पुष्टि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर की है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।

बदमाशों के पास थे फर्जी आईडी कार्ड

पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह तीनों लोग मोहाली में अपनी पहचान छुपाकर रह रहे थे। इन्होंने अपने आईडी कार्ड फर्जी बनवाए हुए थे। यह किसी को अपने असली रूप के बारे में बताते नहीं थे। लेकिन पुलिस को तीनों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसक के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी आई कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस अब इन लोगों की पहचान कर रही है।​​​​​​​