{"vars":{"id": "108013:4658"}}

मजाक में "बावली बूच" कहने पर युवक पर छूरी से हमला, युवक गंभीर, चार आरोपी गिरफ्तार 

 

Yuva haryana: आज कल सहनशीलता शायद खत्म हो गई है लोग छोटी छोटी बातें पर एक दूसरे पर हमला कर देते है इस ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है । दादरी के वाल्मीकि बस्ती में मजाक में "बावली बूच" कहने पर एक युवक पर छूरी से हमला किया गया। घायल युवक ने पुलिस को दर्ज कराया मामला और चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

पुलिस को दिए बयान में वाल्मीकि बस्ती निवासी घायल शुभम ने बताया कि वह मजदूरी करता है और रात को वह बाइक लेकर चरखी दरवाजा से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान जब वह आंबेडकर गेट के पास पहुंचा तो वहां उसका दोस्त विक्की पैदल चलकर जा रहा था. उसने रुकने के लिए कहा तो शुभम ने मना कर दिया और मजाक में उसे बावली बूच कहकर वहां से चल पड़ा.
थोड़ी दूर आगे खड़े एक युवक ने यह सुनकर उसे रोक लिया और इस बात को लेकर उससे कहासुनी की. शुभम के अनुसार, उसने कहा कि हम ऐसे आपसी मजाक करते रहते है और यह हमारा आपसी मामला है. इसके बाद उक्त युवक ने अपने भाई को बुला लिया. बाद में उसने शुभम पर छूरी से वार किए गए, जिससे वो घायल हो गया.
युवक को घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर किया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की गई है।