महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे की मिली CCTV फुटेज: गांव में घुसते ही बाइक वाले ने निकाली थी चाबी
संभावना जताई जा रही है कि यहीं पर पांचों ने बैठकर शराब पी और फिर ड्राइवर धर्मेंद्र बच्चों को लेने के लिए चला गया। उन्हानी गांव में बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 6 बच्चों की मौत हो गई और 31 घायल हो गए।
हादसे के बाद पुलिस अभी तक बस के ड्राइवर धर्मेंद्र के अलावा स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति राव, सचिव होशियार सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं स्कूल का मालिक और उसका बेटा फरार है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर टीमें छापेमारी कर रही हैं।
बाइक पर आए लोग बस में चढ़े
बस एक दुकान के बाहर CCTV कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर बस मेन रोड पर खड़ी दिखाई दे रही है। इसी दौरान एक बाइक पर कुछ लोग आए और बस में चढ़ गए। करीब 10 मिनट तक बस यहीं खड़ी रही। इसके बाद ड्राइवर धर्मेंद्र बस को लेकर गांव खेड़ी में बच्चों के लेने पहुंच गया।
गांव में घुसते ही बाइक वाले ने निकाली चाबी
बताया ये जा रहा है कि एक बाइक सवार व्यक्ति ने धर्मेंद्र को शराब पीते हुए देख लिया था। उसी व्यक्ति ने बस को रुकवाकर चाबी निकाली थी। हालांकि बाद में स्कूल प्रिंसिपल से बात कराने के बाद चाबी लौटा दी और आरोपी अन्य गांवों से करीब 40-50 बच्चों को बस में बैठाकर स्कूल के लिए चल दिया। रास्ते में गांव उन्हानी के पास बस हादसे का शिकार हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, ड्राइवर धर्मेंद्र रोजाना सबसे पहले इस स्कूल में पढ़ने वाले खेड़ी गांव के बच्चों को ही बैठाता था। इसके बाद गांव झाड़ली, धनौंदा, खरखड़ा बांस के बच्चों को बैठाकर स्कूल लेकर आना और फिर वापस छोड़कर जाता था।
DSP बोले-आरोपियों को लेकर पूछताछ जारी
DSP महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। हादसे से पहले बस में 4-5 अन्य लोगों के सवार होने का भी पता चला है। इसको लेकर ही आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।