{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 कुमारी सैलजा लड़ना चाहती हैं विधानसभा चुनाव, कांग्रेस में शामिल आप के मनोज राठी

 
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमार सैलजा ने कहा है कि उनकी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। वे अब विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहती हैं।

विधानसभा चुनाव लड़ने की है इच्छा

मंगलवार को कुमारी सैलजा हिसार में अपने आवास पर पहुंची थी। सैलजा ने अपने पिता स्व. दलबीर सिंह को जयंती पर याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान आप नेता मनोज राठी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। सैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बात सही है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बड़े नेताओं को मैदान में उतारने की तैयारी में है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लगातार चल रही है। हाई कमान तय करेगा, किस-किस को चुनाव लड़वाना है, लेकिन फिर भी उसकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की ही है।

नेताओं की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर नहीं

कुमारी सैलजा ने कहा कि यूपीए सरकार में हर गांव- शहर का विकास हुआ था। देश की जनता को दिख रहा था कि पूरे देश का विकास हो रहा है। पूरा पैसा अंतिम छोर तक पहुंच रहा था, लेकिन वर्तमान सरकार में इसका सब उलट है। भ्रष्टाचार चरम पर है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को उनका हक नहीं दिया जा रहा। जो कोई बोलता है उसकी आवाज दवाई जा रही है। नेताओं की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर नहीं है।

आप छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मनोज राठी

आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मनोज राठी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत करने में भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वहां की पीड़ा न ही पूछे तो बेहतर है। मनोज राठी ने कुमारी शैलजा को अपना राम और खुद को उनका हनुमान बताया