{"vars":{"id": "108013:4658"}}

किरण चौधरी के समर्थन में आई कुमारी शैलजा, हुड्डा पर भी निशाना साधा

 
किरण चौधरी के इस्तीफे के बाद हलचल तेज़ हो गई है. अब किरण के समर्थन में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा आई है 

उन्होंने कहा कि किरण चौधरी की नाराजगी स्वभाविक है। उनको मनाना चाहिए था। मैं अभी उनके संपर्क में हूं।

 शैलजा ने कहा कि किरण पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही. उनका प्रदेश में बड़ा कद है। 

साथ ही कहा कि श्रुति चौधरी भी पूर्व सांसद रही हैं। उन्हें भी ऐसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है. 

शैलजा ने कहा कि हमें नंबर बढ़ाने पर ज़ोर देना चाहिए, अपनो को मनाना चाहिए था. लेकिन यहाँ तो दूसरे दलों के असक्रिय लोगों को जोड़ने पर ज़ोर दिया जा रहा है.

शैलजा ने यह भी कहा के हम राज्यसभा के लिए अपने मैम्बर उतारेंगे . जिसका फैसला पार्टी जल्द ले लेगी.