करनाल: घर से निकली लड़की…लेकिन नहीं पहुंची सहेली के घर...अब फोन बंद, परेशान परिजन
मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों ने बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। वही सेक्टर 32,33 थाना पुलिस को शिकायत देकर छात्रा का सुराग लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की उम्र 21 से 22 साल है जो BA 2nd की छात्रा है और पढ़ने लिखने में बहुत होशियार है। कल शाम करीब 5 बजे वह घर से यह कह कर निकली थी कि वह मॉडल टाउन में अपनी सहेली के घर पढ़ाई के लिए कुछ पढ़ाई के लिए नोटस लेने के लिए जा रही हूं।
ना पहुंची सहेली के घर ना लौटी घर
पीड़ित पिता ने बताया देर रात तक जब उसकी बेटी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसके फोन नंबर कॉल की। लेकिन उसका फोन बंद आया। बाद में उसकी सहेली के पास फोन किया तो पता चला की वह उसके घर पर भी नहीं गई। जिसके बाद उनकी चिंता बढ़ गई। इसके उन्होंने अपनी सभी रिश्तेदारियों में पता किया व रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित सभी जगह पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी बहुत ही सीधी और सरल है। वह आज तक कभी भी अकेली बाहर नहीं गई। उन्हें डर है कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पिता ने पुलिस ने गुहार लगाई कि जल्द से जल्द उनकी बेटी तलाश की जाए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सेक्टर 32, 33 थाना के जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही छात्रा का सुराग लगा लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।